सरहुल पूजा आपसी भाइचारे का त्योहार : विधायक

कटकटमसांडी. प्रखंड खरवार भोक्ता विकास संघ की ओर से सरहुल मिलन समारोह हुआ. मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरहुल पूजा आपसी भाइचारे व सौहार्द्र का त्योहार है. हमलोगों को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए. जीएम कॉलेज के निदेशक विनय कुमार ने कहा कि सरहुल धरती की सबसे बड़ी पूजा है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 4:03 PM

कटकटमसांडी. प्रखंड खरवार भोक्ता विकास संघ की ओर से सरहुल मिलन समारोह हुआ. मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरहुल पूजा आपसी भाइचारे व सौहार्द्र का त्योहार है. हमलोगों को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए. जीएम कॉलेज के निदेशक विनय कुमार ने कहा कि सरहुल धरती की सबसे बड़ी पूजा है. यह पूजा जंगल,पहाड़, जल के संरक्षण एवं विकास के लिए समर्पित है. इस दौरान क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सार्जेंट मेजर संजय सिंह, एचपीएल के संयोजक विकास कृष्ण गहलौत, अरविंद कुमार, जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता,सुमन राय, कमलेश गंझु, विजय सिंह भोक्ता,लीलो सिंह,गणेश सिंह भोक्ता, शिव प्रसाद भोक्ता, झमन सिंह भोक्ता,मुकेश सिह भोक्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version