साउंड को लेकर बाराती में मारपीट
इचाक. चुरचु प्रखंड के खरांटी गांव से इचाक मोड़ आयी बारात में साउंड बजाने को लेकर जम कर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग घायल हो गये तथा दो वाहनों का शीशा टूट गया. बारातियों की आपसी लड़ाई का खमियाजा लड़की पक्ष वालांे को भी भुगतना पड़ा. सूचना पाकर इचाक पुलिस मौके पर पहुंची. तब स्थिति […]
इचाक. चुरचु प्रखंड के खरांटी गांव से इचाक मोड़ आयी बारात में साउंड बजाने को लेकर जम कर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग घायल हो गये तथा दो वाहनों का शीशा टूट गया. बारातियों की आपसी लड़ाई का खमियाजा लड़की पक्ष वालांे को भी भुगतना पड़ा. सूचना पाकर इचाक पुलिस मौके पर पहुंची. तब स्थिति काबू में आयी. क्या है मामला : खरांटी गांव से इचाक मोड़ नरेश प्रसाद मेहता के घर बारात आयी थी. जयमाला के बाद बारातियों को खाना खिलाने के लिए साउंड बंद कर दिया गया. दरिया गांव का बबलू मेहता साउंड बाजाने को लेकर दबाव बनाने लगा. इसी बात को लेकर साउंड मास्टर और बबलू के बीच नोंक-झोंक हुई. फिर बबलू ने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया. शनिवार सुबह पांच बजे एक विक्टा और बोलेरो पर सवार होकर 10-12 लड़के आये और मारपीट करना शुरू कर दिया. ये लोग शादी हो रहे मड़वा स्थल में घुस गये. इस घटना से हजारीबाग से आया सोनू कुमार सिंह घायल हो गया. जबकि राजा मिंज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.