यज्ञ जनकल्याण के लिए : आचार्य पुरेंद्र

इचाक. प्रखंड के डुमरौन गांव में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह हनुमत, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन प्रवचन के क्रम में अयोध्या के आचार्य बाल व्यास पुरेंद्र जी महाराज ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि यज्ञ व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि जन कल्याण के लिए होता है. यज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:05 PM

इचाक. प्रखंड के डुमरौन गांव में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह हनुमत, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन प्रवचन के क्रम में अयोध्या के आचार्य बाल व्यास पुरेंद्र जी महाराज ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि यज्ञ व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि जन कल्याण के लिए होता है. यज्ञ में देवताओं का आगमन होता है. दशरथ जी ने पुत्रेष्टि यज्ञ कराया. जिसके फलस्वरूप पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर भगवान राम ने अवतार लिया. जो गुरु विश्वामित्र द्वारा आयोजित यज्ञ की रक्षा सुबाहु, मारीच जैसे राक्षसों से की. उन्होंने कहा कि हमें भी धर्म और यज्ञ की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए.