अवैध वसूली को लेकर गृहरक्षकों ने डीसी को आवेदन दिया
हजारीबाग. गृहरक्षकांे से ड्यूटी प्रतिनियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गृहरक्षकों ने डीसी हजारीबाग को आवेदन दिया है. गृहरक्षकों ने कंपने कमांडर धर्मदेव उपाध्याय एवं लिपिक सूरज प्रकाश सिंह पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. डीसी से गृहरक्षकों ने मांग किया है कि होमगार्ड कार्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये. […]
हजारीबाग. गृहरक्षकांे से ड्यूटी प्रतिनियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गृहरक्षकों ने डीसी हजारीबाग को आवेदन दिया है. गृहरक्षकों ने कंपने कमांडर धर्मदेव उपाध्याय एवं लिपिक सूरज प्रकाश सिंह पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. डीसी से गृहरक्षकों ने मांग किया है कि होमगार्ड कार्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये. लिपिक सूरज प्रकाश सिंह यादव को पद से हटाया जाये. जिला कार्यालय को दबंग एवं दलाल किस्म के गृहरक्षकों से मुक्त कराया जाये. ड्रॉफ्ट या चेक जमा होने के एक सप्ताह के अंदर गृहरक्षकों के खाते में राशि का हस्तांतरण किया जाये. मृत गृहरक्षकों के आश्रितों को अविलंब मुआवजा भुगतान किया जाये. शारीरिक रूप से सक्षम सभी गृहरक्षकों को ड्यूटी दी जाये. आवेदन का प्रतिलिपि गृहरक्षकों ने मुख्यमंत्री, गृह सचिव, महा समादेष्टा, गृह रक्षावाहिनी, सदर विधायक व बरही विधायक को भी भेजा है.