कस्तूरबा विद्यालय ने प्रभातफेरी निकाली
25हैज63में- विद्यालय चलें, चलायें अभियान में शामिल वार्डेन व विद्यार्थी.चरही. चुरचू प्रखंड स्थित कस्तूरबा गंाधी बालिका आवासीय विद्यालय चरही द्वारा विद्यालय चलंे, चलायें अभियान के तहत निवर्तमान वार्डेन अमला राणा व वार्डेन संगीता कुमारी के नेतृत्व में चरही पंचायत के चरही, चरही बाजारटांड़, कसियाडीह, सरबाहा, बिराखाप, नीमकोचा, बदुलतवा, तरिया, दलदलिया, सिरकोल, चरही कॉलोनी, चरही बस्ती […]
25हैज63में- विद्यालय चलें, चलायें अभियान में शामिल वार्डेन व विद्यार्थी.चरही. चुरचू प्रखंड स्थित कस्तूरबा गंाधी बालिका आवासीय विद्यालय चरही द्वारा विद्यालय चलंे, चलायें अभियान के तहत निवर्तमान वार्डेन अमला राणा व वार्डेन संगीता कुमारी के नेतृत्व में चरही पंचायत के चरही, चरही बाजारटांड़, कसियाडीह, सरबाहा, बिराखाप, नीमकोचा, बदुलतवा, तरिया, दलदलिया, सिरकोल, चरही कॉलोनी, चरही बस्ती गांवों में प्रभात फेरी निकाली गयी. ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. प्रभात फेरी में छात्राएं नारा लगा रहीं थीं. घर-घर जाकर विद्यालय नहीं जाने वाले छात्राओ की सूची बनायी गयी. मौके पर निवर्तमान वार्डेन अमला राणा, वार्डेन संगीता कुमारी, मोनिका कुमारी, रजनी वर्णवाल, सीमा होरो, सत्यप्रकाश मिश्रा, पंडित नागेंद्र मोहन मिश्रा शामिल थे.