भूकंप से साइकिल सवार घायल

विष्णुगढ : विष्णुगढ़ प्रखंड में शनिवार को धरती के कंपन को लोगों ने महसूस किया. इस कंपन से साइकिल सवार कृतोडीह गांव निवासी मुसलीम अंसारी (60 वर्ष) गिर कर घायल हो गये. बताया जाता है कि शादी समारोह में भाग लेकर नवादा से मुसलीम अंसारी अपने घर लौट रहे थे. जमुनिया डैम के पास जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:05 PM

विष्णुगढ : विष्णुगढ़ प्रखंड में शनिवार को धरती के कंपन को लोगों ने महसूस किया. इस कंपन से साइकिल सवार कृतोडीह गांव निवासी मुसलीम अंसारी (60 वर्ष) गिर कर घायल हो गये. बताया जाता है कि शादी समारोह में भाग लेकर नवादा से मुसलीम अंसारी अपने घर लौट रहे थे. जमुनिया डैम के पास जब वे पहुंचे तो उसी समय भूकंप आया और वे गिर पड़े. उन्हें चोटें लगी है. इलाज विष्णुगढ़ अस्पताल में किया गया.