स्वामी शहजानंद उवि चौबे का उदघाटन
चलकुशा. स्वामी शहजानंद सरस्वती उवि चौबे का उदघाटन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. इस क्षेत्र में प्लस टू उवि होना जरूरी है. प्लस टू उवि नहीं रहने से क्षेत्र के बच्चियों को पढ़ाई करने में परेशानी होती थी. अब यह समस्या […]
चलकुशा. स्वामी शहजानंद सरस्वती उवि चौबे का उदघाटन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. इस क्षेत्र में प्लस टू उवि होना जरूरी है. प्लस टू उवि नहीं रहने से क्षेत्र के बच्चियों को पढ़ाई करने में परेशानी होती थी. अब यह समस्या दूर होगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय को हर संभव सहयोग करेंगे. गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा जरूरी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदेव चौधरी ने व संचालन रामजी चौधरी ने किया. सभा में जिला परिषद सदस्य चंदन देवी, प्रो कमलेश कमल, मुखिया राजकुमार नायक, महावीर चौधरी, सुखदेव यादव, रवि कुमार, अंशु कुमार, संतोष चौधरी, सुनील चौधरी, राजेंद्र राम, रामप्रसाद दास उपस्थित थे.