बसपा ने भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध किया
हजारीबाग. बहुजन समाज पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शीला देवी ने की. शीला देवी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों को काफी नुकसान होगा. सरकार किसानों के हित का अनदेखा कर रही है. बेमौसम बारिश से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. लेकिन सरकार […]
हजारीबाग. बहुजन समाज पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शीला देवी ने की. शीला देवी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों को काफी नुकसान होगा. सरकार किसानों के हित का अनदेखा कर रही है. बेमौसम बारिश से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बसपा ने किसानों को मुआवजा देने के साथ भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने की मांग बैठक में की. बैठक में इन सभी मुद्दों को लेकर दो मई को रांची में धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. बिरसा मुंडा चौक पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में हरेंद्र रवि, डालेश्वर पासवान, सूरज गुप्ता, रंजीत कुशवाहा, विनोद सिंह, प्रवीण कुमार सोनी, राकेश सेठ, संजय प्रकाश, पिंटू वर्मा, बलबीर पासवान, अजय खत्री, सुनीता गुप्ता, शांति देवी, पुष्पा देवी, निर्मला सिन्हा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.