खतियानी परिवार की बैठक
हजारीबाग. खतियानी परिवार की बैठक बाबूभाई विद्रोही की अध्यक्षता में हुई. इसमें नौ मई को स्थानीय नीति पर एक दिवसीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में स्थानीय नीति कैसी हो इस पर खुली बहस होगी. खतियानी जिला कमेटी, युवा अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी को बनाया गया. बैठक में मो हकीम, महेश तिग्गा, मो इम्तियाज, […]
हजारीबाग. खतियानी परिवार की बैठक बाबूभाई विद्रोही की अध्यक्षता में हुई. इसमें नौ मई को स्थानीय नीति पर एक दिवसीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में स्थानीय नीति कैसी हो इस पर खुली बहस होगी. खतियानी जिला कमेटी, युवा अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी को बनाया गया. बैठक में मो हकीम, महेश तिग्गा, मो इम्तियाज, श्यामलाल ठाकुर, नारायण राणा, जाफर अली, प्रबील मेहता, इकबाल अख्तर, सैबुन निशा सहित काफी संख्या में खतियानी परिवार के लोग उपस्थित थे.