कटकमसांडी जंगल में अवैध कटायी जोरों पर

कटकमसांडी. कटकमसांडी क्षेत्र के जंगल में लकड़ी और बांस की अवैध कटाई जोरों से चल रही है. वन विभाग के पदाधिकारी व सिपाही इससे बेखबर हैं. जिससे जंगल रोज साफ हो रहा है. महिलाएं लकड़ी का गट्ठर बना कर ला रही हैं तो पुरुष साइकिल, रिक्शा व ट्रैक्टर पर लाद कर लकड़ी ला रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:03 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी क्षेत्र के जंगल में लकड़ी और बांस की अवैध कटाई जोरों से चल रही है. वन विभाग के पदाधिकारी व सिपाही इससे बेखबर हैं. जिससे जंगल रोज साफ हो रहा है. महिलाएं लकड़ी का गट्ठर बना कर ला रही हैं तो पुरुष साइकिल, रिक्शा व ट्रैक्टर पर लाद कर लकड़ी ला रहे हैं. कंडसार वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने वन में लकड़ी की अवैध कटाई पर जल्द रोक लगाने की मांग वन विभाग के पदाधिकारी से की है. मालूम हो कि कटकमसांडी के सैकड़ों एकड़ में फैले जंगल की रक्षा के लिए मात्र एक सिपाही सुरेश पासवान व वनपाल मो अलमुद्दीन हैं. इधर बहिमर,गोसी,हरहद,डांड एवं गुरुडीह में बांस व लकड़ी की अवैध कटाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version