बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान
केरेडारी. पिछले कई दिनों से गरमी का प्रकोप बढ़ गया है. गरमी से लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. गरमी आते ही बिजली विभाग का रवैया भी लचर हो गया है. इन दिनों केरेडारी प्रखंड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. केरेडारी को 24 घंटे में मात्र छह से सात घंटे ही […]
केरेडारी. पिछले कई दिनों से गरमी का प्रकोप बढ़ गया है. गरमी से लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. गरमी आते ही बिजली विभाग का रवैया भी लचर हो गया है. इन दिनों केरेडारी प्रखंड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. केरेडारी को 24 घंटे में मात्र छह से सात घंटे ही बिजली मिल रही है. दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहता है. बिजली कब आती है कब जाती है इसका कोई ठिकाना नहीं है. बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण त्रस्त हैं. रात में भी बिजली हमेशा कटते रहती है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. बिजली बाधित रहने से केरेडारी प्रखंड के छोटे- बड़े उद्योग धंधे, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानंे, मिल घर समेत विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो गया है. घर में रखे टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, पंखा बेकार पड़े हैं. ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग विभाग से की है.ट्रांसफारमर बदलने की मांग : प्रखंड के राम जानकी मंदिर के समीप लगे दो सौ केवीए का ट्रांसफारमर वज्रपात होने से जल गया. ट्रांसफारमर सांसद मद से पिछले महीने ही दिया गया था. लेकिन एक माह के अंदर ट्रांसफारमर जल गया. उपभोक्ताओं ने ट्रांसफारमर बदलने की मांग की है.
