स्टेट टॉपर्स को मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार
27 हैज16- विकास कुमार दासहजारीबाग. अनुसूचित जाति के इंटरमीडिएट परीक्षा 2014 के टॉपर्स विकास कुमार दास को 50 हजार रुपये का पुरस्कार उपायुक्त हजारीबाग के हाथों मिलेगा. यह पुरस्कार भारत सरकार के आंबेडकर फांउडेशन द्वारा दिया जायेगा. दास का चयन हजारीबाग जिले के लिए गौरव की बात है. विकास दास जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के […]
27 हैज16- विकास कुमार दासहजारीबाग. अनुसूचित जाति के इंटरमीडिएट परीक्षा 2014 के टॉपर्स विकास कुमार दास को 50 हजार रुपये का पुरस्कार उपायुक्त हजारीबाग के हाथों मिलेगा. यह पुरस्कार भारत सरकार के आंबेडकर फांउडेशन द्वारा दिया जायेगा. दास का चयन हजारीबाग जिले के लिए गौरव की बात है. विकास दास जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के छात्र हैं. विकास कुमार दास को यह पुरस्कार मिलने पर महाविद्यालय के सचिव विनय कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है. साथ ही साथ इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों के अथक परिश्रम की भी सराहना की है. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य शंभु कुमार ने विकास कुमार दास को बधाई देने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की.