रूपक वियतनाम में पुरस्कृत

हजारीबाग : अन्नदा कॉलेज के रूपक कुमार ने वियतनाम में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर झारखंड का नाम रोशन किया है. भारतीय एनसीसी प्रतिनिधिमंडल के 13 सदस्यीय टीम यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वियतनाम गया था.... जिसमें 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के तरफ से अन्नदा कॉलेज का छात्र कैडेट रूपक कुमार ने भारत का प्रतिनिधित्व किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 4:35 AM

हजारीबाग : अन्नदा कॉलेज के रूपक कुमार ने वियतनाम में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर झारखंड का नाम रोशन किया है. भारतीय एनसीसी प्रतिनिधिमंडल के 13 सदस्यीय टीम यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वियतनाम गया था.

जिसमें 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के तरफ से अन्नदा कॉलेज का छात्र कैडेट रूपक कुमार ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रूपक कुमार ने वंदे मातरम् की प्रस्तुति की थी. इसी प्रस्तुति पर रूपक कुमार को वियतनाम यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष ने प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इस ख्याति के लिए अन्नदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा एवं पूरा विश्वविद्यालय परिवार ने एनसीसी पदाधिकारी कर्नल एसपी गुप्ता एवं छात्र रूपक कुमार को बधाई दी है. प्राचार्य ने रूपक कुमार को प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की. कर्नल एसपी गुप्ता ने कहा कि कैडेट रूपक कुमार ने बटालियन के साथसाथ झारखंड का नाम रोशन किया है.