बेटा बन कर काम करूंगा

मंत्री जयप्रकाश भाई ने कहा विष्णुगढ : झामुमो कार्यालय विष्णुगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता गुरु प्रसाद साव ने की. मुख्य अतिथि मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मैं मंत्री हूं पूरे प्रदेश के लिए लेकिन मांडू विधानसभा में आपका बेटा, भतीजा व भाई बन कर काम करूंगा. स्व टेकलाल महतो पूंजीपतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 4:35 AM

मंत्री जयप्रकाश भाई ने कहा

विष्णुगढ : झामुमो कार्यालय विष्णुगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता गुरु प्रसाद साव ने की. मुख्य अतिथि मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मैं मंत्री हूं पूरे प्रदेश के लिए लेकिन मांडू विधानसभा में आपका बेटा, भतीजा भाई बन कर काम करूंगा.

स्व टेकलाल महतो पूंजीपतियों को, सूदखोर, महाजन के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी, आंदोलन किया था. जिसे मंजिल तक पहुंचाना है. इसमें आपसी सहयोग की जरूरत है. 10 सितंबर को मुक्ति दुधमनिया एवं सात माइल मोड़ पर शहीद महेंद्र प्रताप सिंह का शहादत दिवस मनाया जायेगा.

साथ ही 27 सितंबर को स्व टेकलाल महतो का पुण्यतिथि बीएड कॉलेज बनासो में मनाया जायेगा. इसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया. विष्णुगढ़ कसेरा मुहल्ला में मंत्री श्री पटेल का नागरिक अभिनंदन किया गया. यहां मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र किया गया.

मंत्री ने कहा कि विष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा दिया जायेगा. साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा. जमुनिया डैम गहरीकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभाग को लिखा जायेगा. कसेरा मुहल्ला शमशान घाट में शमशान शेड विधायक मद से बनाने की बात कही. इस मौके पर गुरु प्रसाद, बाल गोविंद प्रसाद, केदार कसेरा, जयबीर बर्मन, मिसरी लाल, विनोद कसेरा, प्रमुख उमा देवी, महादेव मंडल, जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, चेतलाल महतो, जागेश्वर मंडल, त्रिवेणी प्रसाद के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version