तीन लोगों पर बाइक छीनने का मामला दर्ज
पदमा. कदवा निवासी दुलार यादव ने अपने ही गांव के तीन लोगों पर मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनने का आरोप लगाते हुए पदमा ओपी में मामला दर्ज कराया है. दुलार यादव ने गणेश यादव, विकास यादव और धर्मेंद्र यादव पर मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने दो अन्य वारंटी चालूचंद यादव गारूकुरहा और केदार प्रसाद […]
पदमा. कदवा निवासी दुलार यादव ने अपने ही गांव के तीन लोगों पर मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनने का आरोप लगाते हुए पदमा ओपी में मामला दर्ज कराया है. दुलार यादव ने गणेश यादव, विकास यादव और धर्मेंद्र यादव पर मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने दो अन्य वारंटी चालूचंद यादव गारूकुरहा और केदार प्रसाद पिंडारकोर को पकड़ कर जेल भेज दिया.