श्री श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट के 14 विद्यार्थी सफल
एयर फोर्स, नेवी और आर्मी टेक में विद्यार्थियों का चयन27हैज17में- संस्थान के चयनित विद्यार्थी.हजारीबाग. मटवारी कोर्रा स्थित श्री श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट के 14 विद्यार्थियों का चयन नेवी एसएसआर, एमआर एवं एयर फोर्स एक्स,वाई में हुआ. संचालक विनय कुमार ने बताया कि नेवी एसएसआर बैच 136 में तीन आदित्य, संजय, नरेश, बैच 137 में अमित, राजेश, बैच […]
एयर फोर्स, नेवी और आर्मी टेक में विद्यार्थियों का चयन27हैज17में- संस्थान के चयनित विद्यार्थी.हजारीबाग. मटवारी कोर्रा स्थित श्री श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट के 14 विद्यार्थियों का चयन नेवी एसएसआर, एमआर एवं एयर फोर्स एक्स,वाई में हुआ. संचालक विनय कुमार ने बताया कि नेवी एसएसआर बैच 136 में तीन आदित्य, संजय, नरेश, बैच 137 में अमित, राजेश, बैच 138 विपुल, गोपाल, जीतेंद्र ,मुन्ना तथा एमआर में सौरभ, दिनेश, कौशिक, आर्मी टेक में मुकेश, धीरज का चयन हुआ है. विनय ने बताया कि संस्थान से 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 14 विद्यार्थी सफल हुए. निदेशक ने बताया कि एनडीए, एयरफोर्स, नेवी में जो छात्र कैरियर बनाना चाहते हंै, उनके लिए संस्थान एक सुनहारा अवसर उपलब्ध कराने का काम कर रहा है. संस्थान ने अपने पहले साल में ही साबित कर दिया कि विद्यार्थी इस क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते है.