क्रिएटिव कॉमर्स के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन

28 हैज 2 के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. क्रिएटिव कॉमर्स एकेडमी बाबू गांव कोर्रा के 12 वीं के विद्यार्थियों ने वाणिज्य की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इनमें सोनी कुमारी 378, सब्बू 317, मंजीत 300,संदीप 310,राजेश 302, राज टोपनो, प्रिंस यादव, साबीर,रघु सहित अन्य विद्यार्थियों ने अच्छे अंक ला कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. निदेशक बच्चनदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:05 PM

28 हैज 2 के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. क्रिएटिव कॉमर्स एकेडमी बाबू गांव कोर्रा के 12 वीं के विद्यार्थियों ने वाणिज्य की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इनमें सोनी कुमारी 378, सब्बू 317, मंजीत 300,संदीप 310,राजेश 302, राज टोपनो, प्रिंस यादव, साबीर,रघु सहित अन्य विद्यार्थियों ने अच्छे अंक ला कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. निदेशक बच्चनदेव कुमार ने कहा कि इस रिजल्ट का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है.