टैलेंट कोचिंग सेंटर का शत-प्रतिशत परिणाम
28 हैज 5 में – संस्थान के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. आजाद रोड स्थित टैलेंट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृ ष्ट प्रदर्शन किया है. सलमान अनीस 89 प्रतिशत अंक ला कर संस्थान टॉपर बने. जबकि नौशीन परवीन 83.6, आसिया परवीन 76 तथा माहीनाज अलबीना ने 72.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. निदेशक […]
28 हैज 5 में – संस्थान के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. आजाद रोड स्थित टैलेंट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृ ष्ट प्रदर्शन किया है. सलमान अनीस 89 प्रतिशत अंक ला कर संस्थान टॉपर बने. जबकि नौशीन परवीन 83.6, आसिया परवीन 76 तथा माहीनाज अलबीना ने 72.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. निदेशक सरफराज जाफरी ने बताया कि संस्थान से 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 51 ने प्रथम श्रेणी तथा नौ ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया. श्री जाफरी ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है केवल इसे निखारने की जरूरत है. संस्थान गरीब मेधावी विद्यार्थियों को कम शुल्क में बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रही है.