सदर विधायक ने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया

हजारीबाग. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नगर समेत चार प्रखंडों के लिए विधायक प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है. इनमें नगर के लिए प्रो शंकरचंद्र पाठक केबी रोड हजारीबाग, सदर प्रखंड के लिए विजय कुमार ग्राम ओरिया, सुनील मेहता अटल चौक, कटकमसांडी प्रखंड के लिए किशोर कुमार राणा कुद, कटकमदाग प्रखंड के लिए अजय साहू एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:05 PM

हजारीबाग. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नगर समेत चार प्रखंडों के लिए विधायक प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है. इनमें नगर के लिए प्रो शंकरचंद्र पाठक केबी रोड हजारीबाग, सदर प्रखंड के लिए विजय कुमार ग्राम ओरिया, सुनील मेहता अटल चौक, कटकमसांडी प्रखंड के लिए किशोर कुमार राणा कुद, कटकमदाग प्रखंड के लिए अजय साहू एवं दारू प्रखंड के लिए बसंत सिंह का नाम शामिल है. मनोनयन से संबंधित जानकारी विधायक की ओर से डीडीसी, एसपी हजारीबाग, सभी बीडीओ व सीओ को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version