एडवांस कॉमर्स एंड इंगलिश एकेडमी का बेहतर प्रदर्शन
28 हैज 8 में संस्थान के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. झिंझरिया पुल स्थित एडवांस कॉमर्स एंड इंगलिश एकेडमी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाया है. राज वैभव मालाकार 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान के टॉपर बने. अरविंद कुमार 65, सुभाष 67, दीपक कुमार 65.4, धर्मेंद्र ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. […]
28 हैज 8 में संस्थान के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. झिंझरिया पुल स्थित एडवांस कॉमर्स एंड इंगलिश एकेडमी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाया है. राज वैभव मालाकार 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान के टॉपर बने. अरविंद कुमार 65, सुभाष 67, दीपक कुमार 65.4, धर्मेंद्र ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. जबकि पूजा कुमारी,कश्मीरी कुमारी, नंदलाल, जाबीर,मुस्तकीम,देव ने भी प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय निदेशक कपिल देव के मार्गदर्शन को दिया है. निदेशक ने कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराती है.