एचिवर्स क्लासेस का मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन

28हैज25 में- निदेशक के साथ सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. हजारीबाग नगर भवन के सामने स्थित एचिवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने मैट्रिक एवं इंटर में शानदार सफलता हासिल की है. सर्वाधिक अंक ला कर अभय कुमार पांडेय संस्थान के टॉपर बने. द्वितीय संगीता कुमारी, तृतीय गौरव कुमार तथा चतुर्थ स्थान पर देशबंधु पांडेय रहे. इसके अलावा संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:06 PM

28हैज25 में- निदेशक के साथ सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. हजारीबाग नगर भवन के सामने स्थित एचिवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने मैट्रिक एवं इंटर में शानदार सफलता हासिल की है. सर्वाधिक अंक ला कर अभय कुमार पांडेय संस्थान के टॉपर बने. द्वितीय संगीता कुमारी, तृतीय गौरव कुमार तथा चतुर्थ स्थान पर देशबंधु पांडेय रहे. इसके अलावा संस्थान के लगभग सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवांवित किया है. संस्थान के 100 विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी. निदेशक राजेश कुमार गौतम ने बताया कि संस्थान बहुत ही कम समय में लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरा है. मैट्रिक की परीक्षा में रिसिका पांडेय ने गणित में 100 अंक हासिल किया है. कुल 86 प्रतिशत अंक ला कर संस्थान में टॉपर रही. द्वितीय टॉपर तारा कुमारी रही. उन्होंने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है. नोरिन सेक, प्रीति कुमारी, दीपक गुप्ता, अनिश खन्ना, विक्रम कुमार, निशांत, पिंकी कुमारी, काजल आरा, सरोज, अनुज पांडेय, सूरज, वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार दास, आकांक्षा ने भी बेहतर प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version