वनांचल विद्या मंदिर का शानदार प्रदर्शन
28हैज17 में- वनांचल विद्या मंदिर के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. वनांचल शिशु विद्या मंदिर जबरा कोर्रा के सभी 51 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 30 विद्यार्थियों को ग्रेड-ए प्लस और 21 विद्यार्थियों को ग्रेड ए मिला. अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय में 46 विद्यार्थियों को ए प्लस ग्रेड तथा 80 प्रतिशत […]
28हैज17 में- वनांचल विद्या मंदिर के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. वनांचल शिशु विद्या मंदिर जबरा कोर्रा के सभी 51 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 30 विद्यार्थियों को ग्रेड-ए प्लस और 21 विद्यार्थियों को ग्रेड ए मिला. अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय में 46 विद्यार्थियों को ए प्लस ग्रेड तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. निदेशक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की 14वीं बैच ने शानदार सफलता हासिल की है. विद्यार्थी राजकुमार ने गणित में 100, समाज विज्ञान में 80, वंदना को अंग्रेजी में 89, जीतेंद्र, राजेश, विजय, यशवंत को विज्ञान में 88, नीतू को हिंदी में 82 प्रतिशत अंक मिला. परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों में खुशी की लहर है. प्राचार्य ने कहा है कि 12 मई को 11 बजे सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय में सभी संबंधित कागजात व परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराये जायेंगे.