सक्सेस जोन का12वीं व जी-मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
28हैज29 में- सक्सेस जोन के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. सक्सेस जोन के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट ला कर संस्थान को गौरवांवित किया. 86 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. रणधीर कुमार 392 अंक और सोनी कुमारी 386 अंक ला कर संत कोलंबा की टॉपर बने. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में दिनेश कुमार […]
28हैज29 में- सक्सेस जोन के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. सक्सेस जोन के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट ला कर संस्थान को गौरवांवित किया. 86 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. रणधीर कुमार 392 अंक और सोनी कुमारी 386 अंक ला कर संत कोलंबा की टॉपर बने. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में दिनेश कुमार 412 अंक, फैजान अंसारी 408, कुलदीप 409, कोमल सिंह 401, अनामिका कुमारी 406, अंजलि कुमारी 383, मनीषा कुमारी 400, प्रियंका कुमारी ने 405 अंक प्राप्त किया. निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि जी-मेन में 72 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसमें मनोज कुमार, सौरभ कुमार, सुमन लता, अंजलि कुमारी, रतन कुमार, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार सिंह शामिल हंै. विद्यार्थियों की सफलता पर सभी लोग खुश हंै.