श्रीकांत मैथेमेटिक्स ने लहराया परचम
28हैज31 में- श्रीकांत मैथेमेटिक्स के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. गणित विषय के मटवारी स्थित श्रीकांत मैथेमेटिक्स के राहुल मिश्रा, लालजी कुमार यादव, मो इरफान, अवधेश कुमार पांडेय, अभिषेक सिंह ने 99 अंक प्राप्त किया. मो सद्दाम, विक्रम कुमार राम, ऋषि कुमार महतो, प्रिया कुमारी सभी 98 अंक, खुशबू कुमारी, निधि कुमारी सभी 97 अंक, श्रेया कुमारी को […]
28हैज31 में- श्रीकांत मैथेमेटिक्स के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. गणित विषय के मटवारी स्थित श्रीकांत मैथेमेटिक्स के राहुल मिश्रा, लालजी कुमार यादव, मो इरफान, अवधेश कुमार पांडेय, अभिषेक सिंह ने 99 अंक प्राप्त किया. मो सद्दाम, विक्रम कुमार राम, ऋषि कुमार महतो, प्रिया कुमारी सभी 98 अंक, खुशबू कुमारी, निधि कुमारी सभी 97 अंक, श्रेया कुमारी को 96 अंक प्राप्त हुआ. खुशबू सिंह, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी, मिठू पांडेय, विकास कुमार, शंकर कुमार, दीपांशु, शिव कुमार, अभय पांडेय, राजकिशोर, राजदीप राय, प्रीति कुमारी, मो दानिश, सुमन वर्णवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. निदेशक सीके पांडेय ने कहा कि गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने के लक्ष्य के साथ अगले वर्ष भी विद्यार्थी संस्थान में पढ़ेंगे.