कुलदीप साव बना प्रधानमंत्री

कटकमसांडी. प्रखंड के बिरसा शिशु विद्या मंदिर डांडी में बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए गठित बाल संसद में प्रधानमंत्री कुलदीप कुमार साव को चुना गया. वहीं उप प्रधानमंत्री पुष्पा कुमारी, वित्त व अनुशासन मंत्री अविनाश कुमार राणा, संसाधन सुरक्षा व शिक्षा संस्कृति मंत्री हेना कौशर, प्रार्थना मंत्री अंजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 4:04 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के बिरसा शिशु विद्या मंदिर डांडी में बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए गठित बाल संसद में प्रधानमंत्री कुलदीप कुमार साव को चुना गया. वहीं उप प्रधानमंत्री पुष्पा कुमारी, वित्त व अनुशासन मंत्री अविनाश कुमार राणा, संसाधन सुरक्षा व शिक्षा संस्कृति मंत्री हेना कौशर, प्रार्थना मंत्री अंजलि कुमारी, खेल व पोषाहार मंत्री विकास कुमार को बनाया गया है. इसके अलावा रंजीत कुमार, रीतिक कुमार, संतू कुमार, विवेक कुमार, संजना रानी, बासु कुमार, मयूरेश, अमित, हसमत, इजरायल, सुरेंद्र रूकसार, संगीता, नुरूल व राजकुमार को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version