आइस्टीन इस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हजारीबाग. आइंस्टीन इंस्टीट्यूट हजारीबाग व बरही के विद्यार्थियों ने इंटर विज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कु ल 152 विद्यार्थियों ने इंटर साइंस की परीक्षा दी थी. जिनमें 121 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 17 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. रागिनी, प्रदीप, खुशबू, गुडविल, संध्या, प्रीति, सुष्मिता, सुमित्रा, सूजन, मनीष, निशाकर, नीतू, निशू, तमन्ना, […]
हजारीबाग. आइंस्टीन इंस्टीट्यूट हजारीबाग व बरही के विद्यार्थियों ने इंटर विज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कु ल 152 विद्यार्थियों ने इंटर साइंस की परीक्षा दी थी. जिनमें 121 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 17 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. रागिनी, प्रदीप, खुशबू, गुडविल, संध्या, प्रीति, सुष्मिता, सुमित्रा, सूजन, मनीष, निशाकर, नीतू, निशू, तमन्ना, जैनब, भरत, नीलम, अर्चना, दानिश के नाम शामिल है. प्रभा कुमारी ने गणित में 100 में 100 अंक लायी है.