तिलैया पॉवर प्रोजेक्ट को पुन: चालू हो: बीपी मेहता
हजारीबाग. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने तिलैया पावर प्लांट रद्द होने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि 36 हजार करोड़ की परियोजना राज्य सरकार की लापरवाही के कारण रद्द हुआ है. राज्य सरकार ने समय पर कंपनी को भूमि उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. अल्ट्रा मेघा […]
हजारीबाग. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने तिलैया पावर प्लांट रद्द होने पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि 36 हजार करोड़ की परियोजना राज्य सरकार की लापरवाही के कारण रद्द हुआ है. राज्य सरकार ने समय पर कंपनी को भूमि उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. अल्ट्रा मेघा प्रोजेक्ट से 3960 मेगावाट बिजली पैदा करना था. इससे झारखंड को 400 मेगावाट बिजली मिलनी थी. परियोजना बंद होने से झारखंड के साथ हजारीबाग को भी काफी नुकसान होगा. हजारों लोग नौकरी से वंचित रह गये. श्री मेहता ने केंद्र सरकार से इस परियोजना को फिर से स्वीकृति देकर उक्त स्थल पर चालू कराने की मांग की है.