विद्यार्थियों ने कर्तव्य पालन की ली शपथ

29 हैज 8 में होली क्रॉस में शपथ लेते विद्यार्थी.हजारीबाग. होली क्रॉस स्कूल में बुधवार को विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक अखिलेश झा ने दीप जला कर इसका उदघाटन किया. समारोह में विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन करने की शपथ ली. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:05 PM

29 हैज 8 में होली क्रॉस में शपथ लेते विद्यार्थी.हजारीबाग. होली क्रॉस स्कूल में बुधवार को विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक अखिलेश झा ने दीप जला कर इसका उदघाटन किया. समारोह में विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन करने की शपथ ली. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम से कुशल नेतृत्व का विकास होगा. प्राचार्य सिस्टर क्लेरेटा डिमेलो ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें. लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, सभी बाधाएं अपने आप दूर होंगी. स्कूल कप्तान नवनीत व श्रुति के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया. मौके पर सिस्टर नीलिमा, फे लीसिटा, विकास सोनी, सत्येंद्र मिश्रा, चंद्रदीप, अलका, सुप्रिया, संजना, प्रदीप, नीमा, छाया, मौसमी, राजीव, रिया, मुस्कान, रिचा, आयुषी, मौसिन, पवन, आलिशा, अल्पना, हुमा समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version