ऊंची आवाज में डीजे बजाने वाले दो को जेल
हजारीबाग. ऊंची आवाज में डीजे साउंड बजाने के आरोप में दो आरोपियों को सदर थाना पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. इसमें बहेरी गांव के लालदेव कुमार व जलौंध गांव के अजय कुमार शामिल है. इस संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी सदर एसडीओ संदीप कुमार ने दर्ज करायी […]
हजारीबाग. ऊंची आवाज में डीजे साउंड बजाने के आरोप में दो आरोपियों को सदर थाना पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. इसमें बहेरी गांव के लालदेव कुमार व जलौंध गांव के अजय कुमार शामिल है. इस संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी सदर एसडीओ संदीप कुमार ने दर्ज करायी है. यह मामला सदर थाना कांड संख्या 463/15 है. इस मामले में डीजे स्मार्ट साकिन नूरा, डीजे राजन नूरा, डीजे नूरा, बबलू डीजे लाइट के मालिक लालदेव कुमार को आरोपी बनाया है. दूसरी प्राथमिकी सदर थाना के एएसआइ गोपाल प्रसाद सोनी ने दर्ज करायी है. यह मामला 466/15 में दर्ज है. इसमें दीपक महतो व अजय कुमार को आरोपी बनाया गया है. जिसमें भादवि की धारा 290 व सेक्शन 5/6, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1986 के तहत आरोपी बनाया गया है. इस मामले में लालदेव कुमार (पिता किशुन महतो) बहेरी निवासी व अजय कुमार राम (पिता प्रकाश राम) जलौंध निवासी को सदर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दो पिकअप वैन में डीजे साउंड शहर के इंद्रपुरी चौक और मेन रोड सदर थाना के नजदीक ऊंची आवाज में बज रहा था. पुलिस ने डीजे साउंड सहित दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. सदर एसडीओ जारी किया था आदेश: सदर एसडीओ संदीप कुमार ने 27 अप्रैल को सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किया था कि ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर व डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जाये. डीजे साउंड बिना अनुमति के शहरी क्षेत्र में ऊंची आवाज में गाना बजाते हैं. ऊंची आवाज में डीजे बजाने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.
