संत कोलंबा कॉलेज आज बंद

हजारीबाग. पूर्व प्राचार्य स्व जेएस शॉ के निधन पर संत कोलंबा कॉलेज के विटले हॉल में बुधवार को शोकसभा हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने की. सभा में डॉ शॉ के आकस्मिक निधन पर संत कोलंबस कॉलेज 30 अप्रैल को बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि स्व शॉ के प्राचार्य काल में संत कोलंबस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:05 PM

हजारीबाग. पूर्व प्राचार्य स्व जेएस शॉ के निधन पर संत कोलंबा कॉलेज के विटले हॉल में बुधवार को शोकसभा हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने की. सभा में डॉ शॉ के आकस्मिक निधन पर संत कोलंबस कॉलेज 30 अप्रैल को बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि स्व शॉ के प्राचार्य काल में संत कोलंबस की पहचान देश स्तर पर हुई. उन्होंने चार दशक तक महाविद्यालय की सेवा की. वहीं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ केपी शर्मा ने कहा कि स्व शॉ के आदर्शों, विचारों को सभी शिक्षक अपना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. सभा को डॉ राम प्रिय प्रसाद, डॉ अनवर मल्लिक, डॉ अयोध्या सिंह, डॉ जमाल, डॉ सरवर अली ने भी संबोधित किया. श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी शामिल थे.इधर,नवभारत जागृति केंद्र के अध्यक्ष सतीश गिरजा ने डॉ शॉ के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से हजारीबाग व झारखंड के शैक्षणिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version