आदर्श प्लस टू उवि का इंटर व मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन

29 हैज 60में- आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय कारूखाप के उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थी चरही. चुरचू प्रखंड के बारह गांव स्थित कारुखाप आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय का इंटर साइंस में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. इंटर साइंस में 12 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें आठ प्रथम व चार द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

29 हैज 60में- आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय कारूखाप के उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थी चरही. चुरचू प्रखंड के बारह गांव स्थित कारुखाप आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय का इंटर साइंस में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. इंटर साइंस में 12 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें आठ प्रथम व चार द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. नीलम कुमारी 329, सुनील कुमार 322, दीपक कुमार 318, कामेश्वर महतो, पुष्पा कुमारी 300, प्रियंका कुमारी 305 अंक हासिल किया.मैट्रिक परीक्षा में चुरचू प्रखंड में आदर्श उच्च विद्यालय कारूखाप का बेहतर प्रदर्शन रहा. विद्यालय के रौशन कुमार 434 अंक लाकर प्रखंड टॉपर रहा. विद्यालय के रंजन कुमार 420, रमेश कुमार 415 दोनांे विद्यार्थी गाणित में 100 व विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किया. प्रदीप नायक को 418, मनोज कुमार 418, प्रेम कुमार 409, अंजली कुमारी को 403, अविनाश कुमार को 403 व किरण कुमारी को 398 अंक विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय में कुल 186 विधार्थियोें ने भाग लिया था. 75 प्रथम श्रेणी व अन्य द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. चुरचू जिप सदस्य सह विद्यालय सचिव परमेश्वर महतो, अध्यक्ष रामटहल महतो ने शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है.

Next Article

Exit mobile version