विज्ञान में प्रवेश व वाणिज्य में अरविंद बना विद्यालय टॉपर

चौपारण : प्रखंड के केबीएसएस +2 इंटर विज्ञान में 86 प्रतिशत व वाणिज्य में 92 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विज्ञान में प्रवेश कुमार 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर हुआ है. जबकि दूसरे स्थान पर विनीता बादल ने 70.8 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. वहीं दीपा कुमारी 67.8 व सोनिया राणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

चौपारण : प्रखंड के केबीएसएस +2 इंटर विज्ञान में 86 प्रतिशत व वाणिज्य में 92 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विज्ञान में प्रवेश कुमार 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर हुआ है. जबकि दूसरे स्थान पर विनीता बादल ने 70.8 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. वहीं दीपा कुमारी 67.8 व सोनिया राणा ने 65.6 प्रतिशत अंक प्राप्त की है.

वाणिज्य में अरविंद कुमार ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का श्रेय प्राप्त किया है. जबकि इकबाल शाह ने 71.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे है. राजेश कुमार 70.6,रवि कुमार 67 व मुकेश कुमार 66.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर प्राचार्य शिव नारायण प्रसाद, उत्तम कुमार, काली चरण राम, राजू राम,नागेश्वर वर्मा, सोनी कुमारी, मुकेश कुमार, संजय कुमार, नीरज चंद्रवंशी, रामवृक्ष सिंह, सुनील मेहरा सहित तमाम शिक्षकों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version