भूकंप आपदा पर कार्यशाला
कटकमसांडी. प्रखंड साक्षरता समिति की ओर से भूकंप आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ गुलाम शमदानी ने भूकंप के बाद बचाव के तरीके बतायें. प्रखंड के प्रत्येक गांव में साक्षरता कर्मियों के नेतृत्व में जागरूकता दल गठन करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीएल अजय मिश्रा, एबीपीएम के कुमार, बीआरपी […]
कटकमसांडी. प्रखंड साक्षरता समिति की ओर से भूकंप आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ गुलाम शमदानी ने भूकंप के बाद बचाव के तरीके बतायें. प्रखंड के प्रत्येक गांव में साक्षरता कर्मियों के नेतृत्व में जागरूकता दल गठन करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीएल अजय मिश्रा, एबीपीएम के कुमार, बीआरपी यूके शर्मा, प्रेरक जयशंकर मिश्रा, मुद्रिका राणा,नवल किशोर मल्लार, सुनीता देवी, सीमा गुप्ता समेत 31 लोक शिक्षा केंद्र के 62 प्रेरक उपस्थित थे.