अवैध उत्खनन करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करंे
हजारीबाग. जिले में चल रहे अवैध उत्खनन एवं क्रशर संचालन पर रोक लगाने के लिए डीसी मुकेश कुमार ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला उत्खनन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि हर हाल में अवैध उत्खनन व क्रशर पर रोक लगनी […]
हजारीबाग. जिले में चल रहे अवैध उत्खनन एवं क्रशर संचालन पर रोक लगाने के लिए डीसी मुकेश कुमार ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला उत्खनन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि हर हाल में अवैध उत्खनन व क्रशर पर रोक लगनी चाहिए. कहा कि अभियान चला कर अवैध उत्खनन व क्रशर को ध्वस्त कर उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें. उत्खनन पदाधिकारी से कहा गया कि एनओसी के लिए लंबित संचिका को 15 दिन के अंदर निबटारा करें. बगैर एनओसी के उत्खनन करने वालों के साथ संबंधित अधिकारी भी दंडित किये जायेंगे. डीसी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वैध तरीके से उत्खनन करनेवाले लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने राजस्व की वसूली के लिए वाणिज्य कर विभाग, अवैध विस्फोटक की जांच कर उन पर कार्रवाई करने के लिए विस्फोटक विभाग के पदाधिकारी को अधिकृत किया है.