लीड…बंजिया गांव के युवक की हत्या
मवेशी चराने गया था घनश्याम 30हैज17 में- विलाप करते परिजन. 30हैज18 में- घनश्याम यादव का शव.कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के बंजिया करिवासन गांव के घनश्याम यादव 25 वर्ष (पिता छत्री यादव) की हत्या कर दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. क्या है मामला : मृतक घनश्याम यादव […]
मवेशी चराने गया था घनश्याम 30हैज17 में- विलाप करते परिजन. 30हैज18 में- घनश्याम यादव का शव.कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के बंजिया करिवासन गांव के घनश्याम यादव 25 वर्ष (पिता छत्री यादव) की हत्या कर दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. क्या है मामला : मृतक घनश्याम यादव 29 अप्रैल को अपने मवेशी को चराने जंगल गया था. शाम को जब घर नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई. 30 अप्रैल को करीब तीन बजे शाम में युवक का शव महनैया नदी के एक गड्ढे में मिला. इसकी सूचना कटकमसांडी थाना में दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. थाना प्रभारी जेके आजाद ने कहा कि युवक की हत्या हुई है. मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है. दोषी बक्से नहीं जायेंगे. थाना में दिया आवेदन : घनश्याम के भाई शंभु यादव ने थाना में हत्या का आवेदन अज्ञात के खिलाफ दिया है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.