गैर अवासीय वीटी प्रशिक्षण का आयोजन

चरही. चुरचू प्रखंड आदर्श ग्राम पंचायत जरबा के लोक शिक्षा केंद्र पंचायत भवन के सभागार में तीन दिवसीय गैर अवासीय वीटी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण 28 से 30 अप्रैल तक चला. प्रशिक्षण में 54 वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण अशोक कुमार व गायत्री द्वारा दिया गया. वहीं प्रशिक्षण का शुभारंभ जरबा मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:05 PM

चरही. चुरचू प्रखंड आदर्श ग्राम पंचायत जरबा के लोक शिक्षा केंद्र पंचायत भवन के सभागार में तीन दिवसीय गैर अवासीय वीटी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण 28 से 30 अप्रैल तक चला. प्रशिक्षण में 54 वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण अशोक कुमार व गायत्री द्वारा दिया गया. वहीं प्रशिक्षण का शुभारंभ जरबा मुखिया राम दुलार साव, समाजसेवी योगेंद्र साव, बीपीएम राम कुमार प्रसाद ने किया. इस अवसर पर सुषमा देवी, रीता देवी, सुनिता देवी, बसंती देवी, गीतांजलि देवी, नेहा प्रवीण, सलमा खातून, कारुणा कुमारी, रीता देवी, पिंकी कुमारी, प्र्रदीप कुमार, उदय कुमार महतो, दिव्या देवी, किशोर प्रजापति, अभिषेक कुमार रजक, जर्रनुम निशा, पूनम देवी, सुधीर कुमार, उषा देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, मीना देवी, सावित्री देवी, बशीर अंसारी, विनोद मांझी, रेणु देवी, रजनी देवी, मालती देवी, शांति देवी, दीपा देवी, बेबी देवी, नगमा प्रवीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version