चापानल बनाने के लिए टॉल फ्री नंबर

चौपारण. प्रखंड में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए बीडीओ सागर कुमार ने बुधवार को जल सहिया के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने बारी-बारी से सभी जल सहिया से बात कर उनके कार्य क्षेत्र में खराब चापानलों की जानकारी ली. श्री कुमार ने कहा कि जिस पंचायत के ग्राम जल स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:05 PM

चौपारण. प्रखंड में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए बीडीओ सागर कुमार ने बुधवार को जल सहिया के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने बारी-बारी से सभी जल सहिया से बात कर उनके कार्य क्षेत्र में खराब चापानलों की जानकारी ली. श्री कुमार ने कहा कि जिस पंचायत के ग्राम जल स्वास्थ्य समिति के खाते में पैसा जमा है. उसे निकासी कर एक सप्ताह के अंदर खराब पड़े चापानलों को बनवायें. ताकि पेयजल की सुविधा ग्रामीणों को मिल सके. बैठक में उपस्थित जल एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड समन्वयक शंकर प्रसाद ने प्रशासन की ओर से एक टॉल फ्री मोबाइल नंबर 18003456502 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी आम आदमी अपने आसपास के खराब चापानल के बारे जानकारी दे सकते हैं. सूचना के तीन दिनों के अंदर विभाग द्वारा खराब चापानल को बनाया जायेगा. बैठक में बीइइओ महेंद्र प्रताप सिंह,बैजु गहलौत,शंभु नारायण सिंह,मुखिया बीणा देवी,नूतन सिन्हा,पूर्णिमा देवी,जल सहिया मीरा देवी,अंजु देवी,उषा देवी, सुषमा देवी,ललीता देवी,किरण देवी,रीता देवी,फातमा खातून,अमिता देवी सहित कई सहिया शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version