हवन व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन
इचाक. डुमरौन गंाव में आयोजित नौ दिवसीय देवी, शिव परिवार, श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का समापन हवन, भंडारा और महाप्रसाद वितरण के साथ हो गया. यज्ञ के अंतिम दिन इलाहाबाद की अंजलि गोस्वामी के संगीतमय प्रवचन से भक्तजन ओत्-प्रोत हो गये. वहीं बोकारो के मां छिन्नमस्तिका भक्ति जागरण टीम के […]
इचाक. डुमरौन गंाव में आयोजित नौ दिवसीय देवी, शिव परिवार, श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का समापन हवन, भंडारा और महाप्रसाद वितरण के साथ हो गया. यज्ञ के अंतिम दिन इलाहाबाद की अंजलि गोस्वामी के संगीतमय प्रवचन से भक्तजन ओत्-प्रोत हो गये. वहीं बोकारो के मां छिन्नमस्तिका भक्ति जागरण टीम के कलाकारों ने दर्शकों को खूब झुमाया. मंच संचालन मीडिया प्रभारी अवधकिशोर मेहता ने की. यज्ञ को सफल बनाने में चोहन महतो, चंद्रदेव मेहता, प्रवील मेहता, मथुरा मेहता, भेखलाल मेहता, जयप्रकाश मेहता, संतोष मेहता, सुबोध मेहता, राजेंद्र मेहता, झामुमो के दिगंबर कुमार मेहता, जिप सदस्य उमेश मेहता, बटेश्वर मेहता, सीताराम मेहता, दीपक साव, चंद्रधारी प्रसाद, रंजीत मेहता, कुलदीप मेहता, डेगनारायण मेहता समेत कई गांव के भक्त व श्रद्घालु का सहयोग रहा.