मजदूर दिवस पर मजदूरों का पंजीयन

विष्णुगढ़. मजदूर दिवस के अवसर पर असंगठित मजदूरों के पंजीयन की शुरुआत प्रखंड के चलंगा गांव से की गयी. बीडीओ ने मुखिया एवं पंचायत सेवक को रजिस्ट्रेशन का कार्य उपलब्ध कराया. सभी असंगठित मजदूर, रिक्शा चालक, मनरेगा मजदूरों का रजिस्ट्रेशन, प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा. 18 वर्ष से ऊपर के असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

विष्णुगढ़. मजदूर दिवस के अवसर पर असंगठित मजदूरों के पंजीयन की शुरुआत प्रखंड के चलंगा गांव से की गयी. बीडीओ ने मुखिया एवं पंचायत सेवक को रजिस्ट्रेशन का कार्य उपलब्ध कराया. सभी असंगठित मजदूर, रिक्शा चालक, मनरेगा मजदूरों का रजिस्ट्रेशन, प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा. 18 वर्ष से ऊपर के असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा. इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिरहोर टोला चलंगा में शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया गया. बिरहोर जाति के लोगों से हाल- चाल पूछा गया. सात मई को चलंगा में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी विभाग के लोग उपस्थित रहेंगे. जिसमें बिरहोर जाति को सरकारी लाभ से जोड़ा जायेगा. मौके पर बीडीओ रंथू महतो, सीओ रंजीत लोहरा, मुखिया निर्मल कुमार के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version