ए वन मेंस पार्लर का उदघाटन
2हैज9 में- पार्लर का उदघाटन करते बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक अमित राय व अन्य. हजारीबाग. मल्लिक मार्केट संत जेवियर्स के समीप ए वन मेंस पार्लर का उदघाटन बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अमित राय ने किया. पार्लर के संचालक सरफराज हैदर ने कहा कि पार्लर आधुनिक सुविधा से लैस है. मौके पर बीओआइ के […]
2हैज9 में- पार्लर का उदघाटन करते बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक अमित राय व अन्य. हजारीबाग. मल्लिक मार्केट संत जेवियर्स के समीप ए वन मेंस पार्लर का उदघाटन बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अमित राय ने किया. पार्लर के संचालक सरफराज हैदर ने कहा कि पार्लर आधुनिक सुविधा से लैस है. मौके पर बीओआइ के जिला अग्रणी प्रबंधक एनके सिंह, विभावि शाखा के प्रबंधक चंद्रिका राम तथा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एसएचएम नकवी एवं काफी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे.