महिला से चेन छीन कर युवक फरार
हजारीबाग. झील रोड पर टहल रही महिला अखौरी वीणा प्रसाद के गले से सोने का चेन छीन कर दो युवक फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी कनहरी मुहल्ला की रहनेवाली है. प्राथमिकी के अनुसार कार्यपालक पथ प्रमंडल के आवास के निकट एक […]
हजारीबाग. झील रोड पर टहल रही महिला अखौरी वीणा प्रसाद के गले से सोने का चेन छीन कर दो युवक फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी कनहरी मुहल्ला की रहनेवाली है. प्राथमिकी के अनुसार कार्यपालक पथ प्रमंडल के आवास के निकट एक मोटरसाइकिल से दो युवक आये. चलते-चलते गले का चेन झपट कर फरार हो गये.