जिले के खिलाड़ियों ने सात पदक जीते

आगरा (यूपी) में आयोजित 41वां राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी और 38वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:07 PM
an image

हजारीबाग.

आगरा (यूपी) में आयोजित 41वां राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी और 38वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई. झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे जिले के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया. सात खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते. स्वर्ण पदक जीतने वाली सुप्रिया यादव, सौरभ यादव, रजत पदक अनुप्रिया कुमारी, रजनी कुमारी, कांस्य पदक आलोक रंजन, रूपाली राज वर्मा, पलक कुमारी ने जीती. राष्ट्रीय कोच में रोशन गुप्ता, निरंजन यादव, राज शेखर सिंह थे. ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सह सचिव चंदन राणा, रोशन गुप्ता, वीपेंद्र प्रकाश, आकाश शर्मा, अंकित राय एवं संघ के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version