सीतागढ़ में हर्बल प्रशिक्षण का समापन
4 हैज 7 में लोगों को प्रशिक्षण देते सिस्टर अलमा व अन्य.हजारीबाग. सीतागढ़ स्थित संत स्तानिस्ताउस कॉलेज में दो दिवसीय हर्बल प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण में मुनगा, महुआ, खरहा घास, अडूसा, दूधी घास, नीम एवं अन्य पौधों के विलुप्त होने की जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान की सिस्टर अलमा ने लोगों को इन पौधों […]
4 हैज 7 में लोगों को प्रशिक्षण देते सिस्टर अलमा व अन्य.हजारीबाग. सीतागढ़ स्थित संत स्तानिस्ताउस कॉलेज में दो दिवसीय हर्बल प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण में मुनगा, महुआ, खरहा घास, अडूसा, दूधी घास, नीम एवं अन्य पौधों के विलुप्त होने की जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान की सिस्टर अलमा ने लोगों को इन पौधों से साधारण रोगों में होनेवाले उपचार के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी. कॉलेज के रेक्टर फादर संतोष एवं दिलीप ने भी औषधीय पौधों के गुणों पर प्रकाश डाला. ब्रदर अलबर्ट बेंग,अजय खेस, अशोक कुजूर,डेविड केरकेट्टा, एडविन लकड़ा, जोर केरकेट्टा, कमलदीप टोप्पो, नेल्सन लकड़ा, पौलुस डुंगडुुंग, सिरिल केरकेट्टा, दिलीप कुजूर, बसिल हड्डे, मनोज कुमार मिंज, सतीश कुजूर समेत लगभग 31 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.