एचिवर्स के छात्रों को शत-प्रतिशत सफलता
बिहार इंजीनियरिंग 4हैज11में- सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस के छात्रों ने जेइइ मेन के बाद बिहार इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निदेशक अजय ठाकुर और अरविंद ठाकुर ने बताया कि संस्थान के जीतने भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी ने सफलता अर्जित की है. इसमें प्रमुख कुमार […]
बिहार इंजीनियरिंग 4हैज11में- सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस के छात्रों ने जेइइ मेन के बाद बिहार इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निदेशक अजय ठाकुर और अरविंद ठाकुर ने बताया कि संस्थान के जीतने भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी ने सफलता अर्जित की है. इसमें प्रमुख कुमार मयंक, पुष्प राज, मधुर मयंक, प्रवेश चंद्रा, पवन कुमार, अभिजीत कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार शामिल हैं. निदेशक ने बताया कि सही मार्गदर्शन, अनुभवी शिक्षक, समय प्रबंधक सफलता के लिए जरूरी है. एचिवर्स क्लासेस में अभी जेइइ एडवांस की तैयारी करायी जा रही है. जबकि 11वीं का नयी बैच इस सप्ताह से शुरू की जायेगी.