आनंदमूर्ति का जन्मोत्सव मनाया गया

शोभा यात्रा निकाली गयी4 हैज 9 में शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु.4 हैज 10 में शोभा यात्रा में पानी पिलाते आनंद मार्गी.हजारीबाग. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से सोमवार को आनंद मूर्ति जी का 94 वां जन्मोत्सव मनाया गया. दयानंद आनंदपुरी से शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा सदर ब्लॉक,देवांगना चौक,मटवारी, चर्च रोड,संत कोलंबा मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:04 PM

शोभा यात्रा निकाली गयी4 हैज 9 में शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु.4 हैज 10 में शोभा यात्रा में पानी पिलाते आनंद मार्गी.हजारीबाग. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से सोमवार को आनंद मूर्ति जी का 94 वां जन्मोत्सव मनाया गया. दयानंद आनंदपुरी से शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा सदर ब्लॉक,देवांगना चौक,मटवारी, चर्च रोड,संत कोलंबा मोड़ होते हुए मंदिर में समाप्त हुई. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जात-पात क ी करो विदाई,मानव-मानव भाई-भाई, नैतिकतावादी एक हों, विश्व बंधुत्व कायम हो,आनंद मार्ग के नारे लगा रहे थे. सुबह नौ से 12 बजे तक बाबा नाम केवलम का कीर्तन हुआ. कौशिकी तांडव प्रतियोगिता हुई. इसमें संस्था की दीदी ने भाग लिया. प्रथम पुरस्कार निशा कुमारी, द्वितीय स्वीटी कुमारी और तीसरा पुरस्कार पल्लवी कुमारी को मिला. बाकी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रतिभागी दादाओं में प्रथम पुरस्कार सीताराम,द्वितीय भरत कुमार एवं तृतीय दीपक कुमार को मिला. तांडव में राजन कुमार, दीपक कुमार और सीताराम पुरस्कृत हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र, राहुल,राजकुमार, पिंटू, प्रकाश, सुरेश, परमेश्वर, संतोष, रितेश, विषम, दीपक,योगेंद्र सहित कई सदस्य शामिल थे. मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार रवि ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version