पशु चोरी के आरोप मे तीन को जेल
बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने पशु चोरी के आरोप मे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी हो की सोमवार शाम बरकट्ठा से खस्सी की चोरी कर भागने के क्रम में ग्रमीणों ने चोरों का पीछा कर पकड़ा था. ग्रामीणों ने अटका गांव के निकट से चोरों को खस्सी के साथ रंगेहाथ पकड़ […]
बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने पशु चोरी के आरोप मे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी हो की सोमवार शाम बरकट्ठा से खस्सी की चोरी कर भागने के क्रम में ग्रमीणों ने चोरों का पीछा कर पकड़ा था. ग्रामीणों ने अटका गांव के निकट से चोरों को खस्सी के साथ रंगेहाथ पकड़ कर गोरहर पुलिस के हवाले कर दिया. चोरांे के पास से मारुति 800 बरामद की गयी. जिसमें खस्सी को लाद कर धनबाद ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में मनोज रजवार, संदीप पांडेय तथा छोटू सिंह सभी ग्राम झरिया धनबाद निवासी को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया.