मुफस्सिल व चरही में नये थाना प्रभारी
हजारीबाग. मुफस्सिल व चरही थाना में नये थाना प्रभारी की पदस्थापना हुई है. मुफस्सिल थाना में रामनारायण ठाकुर को थाना प्रभारी बनाया गया. श्री ठाकुर उरीमारी थाना में पदस्थापित थे. चरही थाना में राजीव रंजन को थाना प्रभारी बनाया गया. इन्होंने मंगलवार को चरही थाना में योगदान दिया. राजीव रंजन बड़ा बाजार टीओपी एक में […]
हजारीबाग. मुफस्सिल व चरही थाना में नये थाना प्रभारी की पदस्थापना हुई है. मुफस्सिल थाना में रामनारायण ठाकुर को थाना प्रभारी बनाया गया. श्री ठाकुर उरीमारी थाना में पदस्थापित थे. चरही थाना में राजीव रंजन को थाना प्रभारी बनाया गया. इन्होंने मंगलवार को चरही थाना में योगदान दिया. राजीव रंजन बड़ा बाजार टीओपी एक में प्रभारी थे. उरीमारी, चुरचू, एसी/ एसटी थाना में थाना प्रभारी का पद रिक्त है. इन थानों में भी थाना प्रभारियों की पदस्थापन होनी है. एसी/ एसटी थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा को एक सप्ताह पूर्व बड़कागांव थाना प्रभारी बनाया गया है. तब से इस थाना में प्रभारी का पद रिक्त है. मुफस्सिल थाना प्रभारी नीरज कुमार और चरही थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद का स्थानांतरण विशेष शाखा में इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. एसपी अखिलेश झा ने दोनों थाना प्रभारियों को चार मई को विरमित कर दिया.