सड़क दुर्घटनाओं में दुल्हन सहित दो मरे
चौपारण (हजारीबाग)ट्रक से टकरायी कार, तीन घायलआठ दिन पूर्व हुई थी मिंता की शादीससुराल से लौट रहे बाइक सवार की गयी जानप्रतिनिधि, चौपारण (हजारीबाग)चौपारण थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो दुर्घटनाओं में दुल्हन सहित दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना अहले सुबह करीब चार बजे जीटी रोड स्थित चोरदाहा के पास घटी. […]
चौपारण (हजारीबाग)ट्रक से टकरायी कार, तीन घायलआठ दिन पूर्व हुई थी मिंता की शादीससुराल से लौट रहे बाइक सवार की गयी जानप्रतिनिधि, चौपारण (हजारीबाग)चौपारण थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो दुर्घटनाओं में दुल्हन सहित दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना अहले सुबह करीब चार बजे जीटी रोड स्थित चोरदाहा के पास घटी. धनगावां भोजपुर से जमशेदपुर जाने के क्रम में इनोवा कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. दुल्हन मिंता कुमारी (22, पति मनोरंजन सिंह ) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. कार में सवार उनके ससुर नंद कुमार सिंह, ननद निशा कुमारी व दुल्हन का भाई उत्सव कुमार घायल हो गया. सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुरेश राम ने घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भरती कराया. आठ दिन पूर्व मिंता की शादी मनोरंजन के साथ हुई थी. शादी के बाद मनोरंजन अपने काम पर जमशेदपुर चला गया थ. पत्नी मिंता शेष रश्म पूरा करने के बाद ससुरालवालों के साथ जमशेदपुर जा रही थी. गाड़ी की चपेट में आया : दूसरी घटना दिन के तीन बजे जीटी रोड स्थित आश्रम मोड के पास घटी. रोड पास करने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार रमेश भुइयां (33) एक गाड़ी की चपेट में आ गया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह लोहंंडी गांव का रहने वाला था. पत्नी को ससुराल में पहुंचा कर बपना गांव लौट रहा था.
