नीलाम पत्र परिवाद के तहत 10 लोगों को नोटिस

बरही : बरही अंचलाधिकारी सह नीलाम पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने नीलाम पत्र परिवाद के आधार पर बैंक के 10 डिफॉल्टर (लोन लेने वाले) को नोटिस निर्गत किया है़ उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है़ वे बैंक का ऋण चुकता कर दें नहीं तो गिरफ्तारी की जायेगी़ ये 10 ऋणी ग्राम कटियौन, खेरौन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:05 PM

बरही : बरही अंचलाधिकारी सह नीलाम पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने नीलाम पत्र परिवाद के आधार पर बैंक के 10 डिफॉल्टर (लोन लेने वाले) को नोटिस निर्गत किया है़ उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है़ वे बैंक का ऋण चुकता कर दें नहीं तो गिरफ्तारी की जायेगी़ ये 10 ऋणी ग्राम कटियौन, खेरौन, डुमरडीह व देवचंदा के हैं