बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
हजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम डुमर चरकी टोंगरी में अपने पिता को उसकी छोटी बेटी गीता देवी ने मुखाग्नि दी. जबकि उसका बड़ा भाई सियाचरण राम वहीं मौजूद था. प्रसादी भुइयां (पिता- स्व दासो राम) का निधन पांच मई क ी सुबह हुआ था. इस संबंध में भाई सियाचरण राम ने बताया कि उन्होंने विवाद […]
हजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम डुमर चरकी टोंगरी में अपने पिता को उसकी छोटी बेटी गीता देवी ने मुखाग्नि दी. जबकि उसका बड़ा भाई सियाचरण राम वहीं मौजूद था. प्रसादी भुइयां (पिता- स्व दासो राम) का निधन पांच मई क ी सुबह हुआ था. इस संबंध में भाई सियाचरण राम ने बताया कि उन्होंने विवाद के डर से उसे ऐसा करने से नहीं रोका. प्रसादी भुइयां की मात्र दो बेटी मसोमात दुलारी व गीता देवी है. सियाचरण उसके चाचा के पुत्र हैं. लेकिन उसके पिता ने सियाचरण राम को ही अपना पुत्र मान कर पढ़ाने लिखाने से लेकर पालन पोषण का भी काम किया है. ग्रामीण भी उसकी बेटी के इस निर्णय से अचंभित है.